बुधवार, 19 अक्टूबर 2011

फेसबुक पर दिखेगा सरकार का चेहरा!

सरकार का बनता बिगड़ता चेहरा अब फेसबुक पर देखने को मिल सकता है। ट्विटर पर उसकी चहचहाहट भी सुनने को मिलेगी शायद। जनता गलत मांग कर रही है या सरकार अड़ियल है। सोशल मीडिया के जरिए यह बात साफ की जाएगी, ताकि वोटर एक्स पार्टी फैसला सुनाएं।
हिसार में कुल जमा खर्च के हिसाब के बाद सरकार को शायद अब ये समझ में रहा है कि टीम अन्ना की मुहिम अंडर करेंट की तरह काम कर रही है। उसने पहली बार इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं किया कि वह बुजुर्ग गांधीवादी की ताकत के असर को भांप पाने में नाकाम रही। सरकार में समझदार और संजीदे बयान के लिए पसंद किए जाने वाले केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को बाकायदा यह बात मानी कि हम उनकी मुहिम के असर से बेखबर रहे। मेरा मानना है कि खुर्शीद एक मंझे और नवोन्मेषी (इनोवेटिव) राजनेता की तरह सोचते हैं। वे ठस्स विचारधारा के नहीं हैं। तभी तो उन्होंने कहा है कि हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में चूक गए जबकि इसी के सहारे अन्ना की सेना अपनी मुहिम चलाती रही। कानून .मंत्री का यह बयान भी काबिले गौर है कि सरकार भी अब सोशल मीडिया यानी फेसबुक, ट्विटर के जरिए अपनी बात और हर मुद्दे पर अपना स्टैड जनता तक पहुंचाएगी।
बदलाव की जो मंद-मंद बयार बह रही है कि सरकार को उसे पट्टी बंधी आंखों से नहीं, खुली आंखों से देखना ही होगा। सलमान खुर्शीद मन मसोसते हुए यह कहते हैं कि हमें इस बात का भान ही नहीं हुआ कि समाज में चारों ओर वैचारिक तौर पर इतना बदलाव गया है। दरअसल, टीम अन्ना की ओऱ से छोड़े गए कई शस्त्र सरकार पर सटीक निशाना लगा गए। रामलीला मैदान में उमड़ा जनसैलाब, हिसार उप चुनाव में कांग्रेस कैंडीडेट की जमानत राशि जब्त होना। इन प्रहारों से सरकार के रणनीितकारों की आंख तो कम से कम खुल ही गई है। यही वजह है कि मजबूत लोकपाल, राइट टु रिकॉल, राइट टु रिजेक्ट को लेकर सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है। कानून मंत्री ने कह दिया है कि राइट टु रिकॉल, राइट टु रिजेक्ट
पर सर्वदलीय बैठक में राय मशविरा किया जाएगा।
चुनाव आम आदमी की ताकत है औऱ इसी ताकत के बूते प्रजा तंत्र में वह राज करता है। जन अधिकारो की लड़ाई लड़ने वाले लोग सही तो कहते हैं अपनी ताकत को पहचानो। कहीं से धुआं उठा जो अब चिंगारी बनकर चारों ओर फैल रहा है। सरकार अब जनहित के नए बिल लाएगी, सबकुछ अच्छा करेगी, फेस बुक पर स्टेटस अपडेट करेगी। ट्विटर पर चहकेगी भी।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ