सर्द चुनावी मौसम में योगी की उम्मीदवारी से आई गर्माहट
सर्दी में सर्द से पड़े चुनावी मौसम में अचानक गर्माहट आ गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे। औपचारिक घोषणा बाकी है, लेकिन इस फैसले से बड़ा संदेश जाएगा। दो दिन से दो मंत्रियों समेत कई नेताओं के भाजपा छोड़ने के बाद विपक्षी दलों के खेमे में जो चमक आ रही थी, योगी के चुनाव लड़ने की खबर से वह थोड़ी फीकी पडे़गी। एक योद्धा की तरह मैदान में आने का संदेश जाएगा जनता में। मायावती चुनाव नहीं लड़ेंगी, यह घोषणा पार्टी की ओर से कल ही की जा चुकी है। अखिलेश खुद पार्टी के सर्वेसर्वा होते हुए अभी तक यही कह रहे कि पार्टी जैसा निर्णय करेगी, वैसा करूंगा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से कोई सेलिब्रिटी चेहरा अभी तक ताल ठोकता दिख नहीं रहा। योगी और अयोध्या...। अब एक दूसरे के पूरक बन चुके हैं। सत्ता संभालते ही पहले दीपोत्सव से योगी ने रामनगरी की सुधि लेनी शुरू कर दी थी। अयोध्या में उनकी हुंकार की धमक इस धर्मनगरी की 200 किमी की परिधि तक सुनाई देगी। |

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ