गुरुवार, 13 जनवरी 2022

चुनावी हलचल शार्टनोट 
-------------------------------- 
 मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी छोड़ा मंत्री पद
विधायक मुकेश वर्मा, विनय शाक्य और बाला प्रसाद अवस्थी ने भी छोड़ी भाजपा - सहयोगी अपना दल (एस) के विधायक अमर सिंह ने भी पकड़ी अलग राह 
सहारनपुर के नकुड़ से विधायक डा. धर्म सिंह सैनी ने सरकार पर दलितों, पिछड़ों, किसानों, शिक्षित बेरोजगारों छोटे और मध्यम श्रेणी के व्यापारियों सहित जनप्रतिनिधियों की लगातार उपेक्षा का आरोप लगाया है। सैनी बोले कि अखिलेश यादव अच्छे नेता हैं। दलितों-पिछड़ों के मसीहा हैं। एक प्रश्न पर बोले कि भाजपा छोडऩे वाले कोयला हों या अंधकार, वह सरकार बनाने में माहिर हैं। वर्ष 2017 में भाजपा की सरकार बनवाई और अब सपा की बनवाएंगे। 

 अब तक 14 विधायक छोड़ चुके भाजपा 
स्वामी प्रसाद मौर्य - दारा सिंह - डा. धर्म सिंह सैनी - अवतार सिंह भड़ाना - माधुरी वर्मा - रोशनलाल वर्मा - भगवती प्रसाद सागर - ब्रजेश प्रजापति - राकेश राठौर - राधाकृष्ण शर्मा - दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उफ जय चौबे - विनय शाक्य - मुकेश वर्मा - बाला प्रसाद अवस्थी

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ