चुनावी हलचलः शार्टनोट
--------------------------------
योगी अयोध्या नहीं, गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे
दो दिन पहले ऐसे कयास थे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, लेकिन शनिवार को जारी भाजपा प्रत्याशियों की सूची के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि वह तो गोरखपुर से ताल ठोकेंगे। कहा जा रहा है कि ऐसा निर्णय दो कारणों से हुआ। पहला-योगी की जड़ें गोरखपुर में हैं। गोरखपुर छोड़ने से पूर्वांचल के लोगों के नाराज होने की आशंका थी। दूसरा कारण हो सकते हैं-स्वामी प्रसाद मौर्य, जो गोरखपुर से कुछ ही दूर स्थित पडरौना से विधायक हैं। उन्होंने हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा का दामन थाम लिया। बहरहाल जो भी हो, टिकट फाइनल होने के बाद योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत रही है।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ