रविवार, 16 जनवरी 2022


अखिलेश ने कहा, सरकार बनी तो तीन माह में कराएंगे जातीय जनगणना

-----
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार बनते ही तीन महीने में जातिगत जनगणना करवाएंगे। जिसकी जितनी संख्या होगी उसकी उतनी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि अब भाजपा सहित दूसरे दलों के किसी भी नेता को शामिल नहीं कराएंगे। उन्होंने कहा कि अब हम लोग चुनाव मैदान में चले गए हैं, भाजपा को हराने की खातिर छोटे-छोटे दलों से समझौता करने के लिए अभी तक हम लोगों ने बहुत त्याग किया है और कर रहे हैं। अब जो भी भाजपा को हराना चाहते हैं वह भी त्याग करें। यानी अब जो लोग भाजपा को हराने के लिए साथ आना चाहते हैं वह त्याग करते हुए टिकट की उम्मीद न करें।
अखिलेश ने रविवार को वन मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान को उनके समर्थकों के साथ सपा में शामिल कराया। उन्होंने कहा है कि मैं दारा ङ्क्षसह चौहान का स्वागत करता हूं, उनके साथ भारी संख्या में लोग आए हैं। भाजपा के सहयोगी 'अपना दलÓ (सोनेलाल) के विधायक डा. आरके वर्मा ने भी रविवार को अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए।
अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली वालों ने पहले ही उनकी गोरखपुर विदाई कर दी है। इन्होंने सिर्फ नकारात्मक व समाज को तोडऩे की राजनीति की है, हम लोग सकारात्मक और विकास की राजनीति करेंगे।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ