सोमवार, 17 जनवरी 2022

 चुनावी हलचलः शार्टनोट

----------------------------

सहारनपुर दंगे के मुख्य आरोपी मोहर्रम अली को सपा ने पहनाई लाल टोपी
साल 2014 में गुरुद्वारे की भूमि को लेकर हुए दंगे के मुख्य आरोपी हैं मोहर्रम अली।
विधायक संजय गर्ग ने मोहर्रम को 12 जनवरी को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई है।
यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है।
फोटो में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल लखनऊ में मोहर्रम को लाल टोपी पहना रहे हैं।
फोटो में सहारनपुर से सपा विधायक संजय गर्ग पास में खड़े हैं।
यह पहली फोटो नहीं है जो मोहर्रम की सपा में पैठ दिखाती हो। दंगे के समय भी मोहर्रम सपा के पूर्व मंत्री संजय गर्ग के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास पर मिले थे और फोटो वायरल हुई थी। उस समय अखिलेश यादव ने कहा था कि वह मोहर्रम अली को जानते तक नहीं।



नहीं आया सपा से बुलावा, दूसरे दल से गठबंधन की सोच रहे चंद्रशेखर
बैठे रहे कि गठजोड़ के लिए बुलावा आएगा, लेकिन सब बेकार।  समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी (आसपा) के बीच गठबंधन की उम्मीदें ध्वस्त। आसपा प्रमुख चंद्रशेखर की ओर से सपा को सोमवार दोपहर तक वार्ता के लिए दिए गए समय में भी सपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। झेंप मिटाने के लिए चंद्रशेखर मीडिया को बयान देते हैं कि 
भाजपा को रोकने के लिए सभी विपक्षी दल एक हों। 
बकौल, चंद्रशेखर छह माह पहले उनकी अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी। उन्होंने 25 सीटों का प्रस्ताव दिया था। सीटों को लेकर कई बार बातचीत हुई। सपा के बुलावे पर वह गए लेकिन बात नहीं बन सकी। जब हर दल अपनी हिस्सेदारी के साथ गठबंधन से जुड़ा है तो वह कैसे अपने सम्मान से समझौता करें।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ