रविवार, 16 जनवरी 2022

टिकट नहीं मिला तो सपा कार्यालय के बाहर आग लगाने वाला था खुद को, पुलिसकर्मियों ने बचाया

अलीगढ़ के ठाकुर आदित्य अपने समर्थकों के साथ सपा कार्यालय आए थे। टिकट न मिलने से इतने नाराज हुए कि अचानक से अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने की कोशिश की। यह देख पुलिसकर्मियों ने आदित्य को पकड़ लिया। आदित्य ने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि पांच साल से अलीगढ़ क्षेत्र में वह पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें टिकट नहीं दिया गया। आरोप है कि आदित्य ने टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन उनकी जगह किसी और को टिकट दे दिया गया। अब इस बारे में कोई भी पदाधिकारी जवाब नहीं दे रहा है। आदित्य ने कहा कि उन्हें आत्मदाह करने से कोई नहीं रोक सकता। वह 10 बोतल पेट्रोल लेकर आए हैं। आदित्य की इस हरकत से सपा कार्यालय के बाहर अफरातफरी मच गई। हालांकि हंगामे के बावजूद सपा कार्यालय से कोई नेता या पदाधिकारी बाहर नहीं आया।

 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ